दीपावली पर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए आज सांसद ने स्थानीय उत्पाद ख़रीदे

दीपावली पर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए आज सांसद ने स्थानीय उत्पाद ख़रीदे

सांसद ने प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए दीपावली के स्थानीय उत्पादन की ख़रीदारी

संसद को अपने बीच पाकर उत्साहित हुए छोटे-छोटे दुकानदार

छिंदवाड़ा:सांसद बंटी विवेक साहू दीपावली के पावन अवसर पर अपने मित्रों के साथ बाजार में निकले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल  को बढ़ावा देने के लिए दीपावली के अवसर पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बनाए गए उत्पाद जिसमें मिट्टी के दिए सजावटी सामान इत्यादि की खरीदी की  उन्होंने बाजार में रेडी पटरी वाले जो की यह सामग्रियां विक्रय कर रहे थे उनसे बात कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया उन्होंने रेड़ी फैक्ट्री वालों से कुशलता की जानकरी ली बाज़ार की वसूली भाजपा द्वारा पूर्व में ही बंद कर दी गई है उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली कि कोई अवैध वसूली तो नहीं की जा रही है।

सांसद ने आम जनता से भी अपील की है कि वह भी दीपावली के पर्व पर स्थानी व्यापारी से ही ख़रीदे मिट्टी के दीए,माता लक्ष्मी की मूर्ति इत्यादि की ख़रीदारी स्थानीय व्यापारी से ही क्रय करने का अनुरोध किया है।इस पर उनका कहना था इससे जहां एक और गरीबों को आर्थिक लाभ होगा वहीं दूसरी और हम अपने परंपरागत उत्पादों का उपयोग कर दीपावली मना सकेंगे

इस अवसर पर सांसद  बंटी विवेक साहू के साथ महापौर विक्रम आह्के ,प्रतिष्ठित व्यापारीगण प्रतीक शुक्ला ,राकेश अग्रवाल, मोनू राय सोनू साहू, विशाल जैन, लकी सरदार ,मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, रोहित पोपली, अरविंद राजपूत ,बिट्टू मंडराह,अंकित तिवारी ,अंकित सोलंकी, नवीन बारस्कर, कुणाल पाल विवेक चौहान डब्बू ,विश्वेंद्र बैस उपस्थित थे।