दिव्यांग विद्यार्थियों को लैपटॉप/ट्राईसाइकिल प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवम्बर
दिव्यांग विद्यार्थियों को लैपटॉप/ट्राईसाइकिल प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवम्बर
मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों से लेपटॉप/ ट्राइसाइकिल प्राप्त करने के लिये ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर
ख़बर छिन्दवाड़ा: संचालनालय, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण म.प्र. द्वारा जारी पत्रानुसार मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्पर्श पोर्टल पर विकसित की गई नवीन ऑनलाईन प्रणाली के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण म.प्र. के आयुक्त के इन दिशा निर्देशों के अनुसार दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से 12 नवंबर 2024 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप संचालक पी.राजोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दृष्टिबाधित व श्रवणबाधित दिव्यांग विद्यार्थी के लिये कक्षा 9वीं में प्राप्तांक 50 प्रतिशत होने पर, कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर, अस्थिबाधित विद्यार्थी के लिये कक्षा 9वीं में प्राप्तांक 60 प्रतिशत होने पर, कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर तथा मंदबुध्दि विद्यार्थी के लिये कक्षा 9वीं में प्राप्तांक 50 प्रतिशत होने पर, कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर तथा अस्थिबाधित दिव्यांग विद्यार्थी (शरीर का निचला भाग प्रभावित होने से चलने में अक्षम न्यूनतम 60 प्रतिशत नि:शक्तता) कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा स्नातक में प्रवेश लेने पर मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल प्राप्त करने के लिये प्राप्त होंगे।
दिव्यांग विद्यार्थी द्वारा कक्षा 10वीं में प्रवेश लेने पर एक बार लेपटॉप प्राप्त करने पर द्वितीय बार आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर लेपटॉप की पात्रता नहीं होगी। मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, आई.टी.आई. में दिव्यांग विद्यार्थी द्वारा प्रवेश लेने पर योजनांतर्गत नियमानुसार लाभ प्रदान किया जायेगा। आई.टी.आई. में प्रवेशित उन्हीं छात्रों को मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लेपटॉप प्रदान किया जायेगा, जो कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पाठ्यक्रम अथवा कम्प्यूटर आधारित है। अधिक जानकारी के लिये सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला पंचायत कार्यालय परिसर छिन्दवाड़ा में संपर्क किया जा सकता है।
