दिव्यांग विद्यार्थियों को लैपटॉप/ट्राईसाइकिल प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवम्बर
दिव्यांग विद्यार्थियों को लैपटॉप/ट्राईसाइकिल प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवम्बर
मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों को लैपटॉप/ट्राईसाइकिल प्राप्त करने के लिए 12 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा सकते है
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन अधिकारिता मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत स्पर्श पोर्टल पर विकसित नवीन ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन अधिकारिता। प्र. आयुक्त के इन दिशा-निर्देशों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन अधिकारिता विभाग के उप संचालक श्री पी. राजोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों को कक्षा 9 में प्रथम बार प्रवेश मिला है। टी. मदर. प्रवेश लेने पर कक्षा 9वीं में अस्थिर विद्यार्थियों को 60 प्रतिशत, कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर। टी. मां. प्रवेश लेने पर एवं मंदबुद्धि विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं में 50 प्रतिशत प्राप्त करने पर, कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर। टी. मां. प्रवेशित एवं अस्थिर दिव्यांग (शरीर के निचले हिस्से में चोट के कारण चलने में न्यूनतम 60 प्रतिशत दिव्यांगता) विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं में प्रथम बार अथवा स्नातक में प्रवेश के पश्चात मोटर चालित ट्राइसाइकिल प्रदान की जाएगी। दिव्यांग विद्यार्थी कक्षा 10वीं में एक बार प्रवेश लेने के पश्चात दूसरी बार लैपटॉप प्राप्त करने आया हो तो उसे लैपटॉप की पात्रता नहीं होगी। टी. मां. मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, आई. में प्रवेश लेने पर विद्यार्थियों को नियोजित नियमों के अनुसार लाभ प्रदान किया जाएगा। टी. मां. मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत उन्हीं विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किया जाएगा, जो कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक पाठ्यक्रम अथवा कम्प्यूटर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला पंचायत कार्यालय परिसर, छिंदवाड़ा से संपर्क कर सकते हैं।