दिल्ली सीएम हाउस से मुख्यमंत्री आतिशी का सामान निकाला गया
दिल्ली सीएम हाउस से मुख्यमंत्री आतिशी का सामान निकाला गया
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से उनका आवास खाली करवा लिया गया है।पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर मुख्यमंत्री का सामान निकलवाया।वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आवास से सीएम आतिशी का सारा सामान बाहर निकलवाया है।
दिल्ली मुख्यमंत्री आवास खाली कराने पर मुख्यमंत्री कार्यालय का बयान भी सामने आया है।इस बयान में कहा गया देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया भाजपा के इशारे पर एलजी ने जबरन सीएम आतिशी का सामान सीएम आवास से निकाला।एलजी की तरफ से भाजपा के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी चल रही है।
वही भाजपा का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘आपने दो छोटे ट्रकों में अपना सामान ले जाकर अच्छा ड्रामा किया। सब जानते हैं कि बंगला अभी भी आपके कब्जे में है। आपने जिस तरह से बंगला आतिशी को सौंपने की कोशिश की, वह असंवैधानिक था। आतिशी को पहले ही एक बंगला आवंटित किया जा चुका है, फिर वह आपका बंगला कैसे ले सकती हैं? उस बंगले में बहुत सारे राज छिपे हुए हैं।’
