दिल्ली से लाई गई महगी शराब की तस्करी करते भाई बहन गिरफ़्तार
दिल्ली से लाई गई महगी शराब की तस्करी करते भाई बहन गिरफ़्तार
छिन्दवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राणा के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थो की बिक्रय एवं परिवाहन मे संलिप्त व्यक्तियो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था,वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशो के पालन मे थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी थाना कोतवाली के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवाहन पर कार्यवाही करते हुए 91 बाटलो मे भरी हुई कुल 65 लीटर महगी अग्रेंजी शराब कीमती 3,00,000/- रुपये शराब परिवाहन मे प्रयुक्त वाहन टाटा नेक्सोन कार क्र. DL3CCX8713, तथा किया सेलटोस क्र. MP28ZD0202 जप्त किया जाकर आरोपीगण पुनीत चाचडा, पायल रावल तथा ड्राईवर दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्र. 704/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
दिनांक 19.10.2024 को उप निरीक्षक शिखा पाठक के नेतृत्व मे भ्रमण कर रही पुलिस टीम को विश्वशनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि थुनिया भाट के आगे एक सफेद रंग की टाटा नेक्सोन कार क्र. DL3CCX8713 मे तीन व्यक्ति बेठे है जिस पर भारी मात्रा मे दिल्ली से लाई गई महगी शराब भरी हुई है सूचना की तस्दीक पर रेड कार्यवाही करते हुए थुनिया भाट के खेरवाडा रोड पर टाटा नेक्सोन कार क्र. DL3CCX8713 के घेराबंदी कर पकडा गया जो गाडी का चालक अपना नाम पुनीत चाचडा बताया तथा बगल की सीट पर अन्य व्यक्ति अपना नाम दिलीप कुमार बताया तथा बीच की सीट पर महिला बैठी मिली जिसने अपना नाम पायल रावल बताया गाडी की डिक्की और सीट से अलग अलग ब्रांड की महगी अग्रेजी शराब की 15 कार्टून मे कुल 91 बाटल मे भरी 65 लीटर शराब बरामद की गई, तथा थोडी दूर पर खडी आरोपी पूनीत चाचडा की एक अन्य किया सेलटोस कार क्र. MP 28 ZD0202 जप्त की गई, आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है तथा शराब दिल्ली मे कहा से प्राप्त की गई पूछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी पुनीत चाचडा पिता धर्मेन्द्र चाचडा उम्र 45 साल निवासी वार्ड न. 02 मधुवन कालोनी छिन्दवाडा थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा है
वही दिल्ली के भी दो आरोपी जो गिरफ़्तार किये गए
पायल रावल पति पवन रावल उम्र 45 साल निवासी अर्जून नगर कोटला मुबारकपुर थाना कोटला दिल्ली!
दिलीप कुमार पिता चिरंजीलाल उम्र 49 साल निवासी साउथ एक्सटेंसन पार्ट 03 थाना होसखास दिल्ली का रहने वाला है