दिल्ली:कांग्रेस में आदिवासी नेतृत्व को मिलेगा और अधिक प्रभाव: राहुल गांधी का आदिवासी नेताओं से सीधा संवाद

नई दिल्ली स्थित 10 जनपथ पर सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशभर के आदिवासी नेताओं के साथ विशेष बैठक की। इस महत्वपूर्ण बैठक का नेतृत्व अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने किया। बैठक में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और झारखंड से आदिवासी सांसद, विधायक और लोकसभा चुनाव लड़े प्रत्याशी शामिल हुए।

बैठक के दौरान राहुल गांधी ने आदिवासी समाज के मुद्दों को प्राथमिकता देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों को और अधिक प्रभावी प्रतिनिधित्व देने जा रही है। अब यह आदिवासी नेतृत्व की जिम्मेदारी है कि वे समाज में प्रभावशाली नए नेता तैयार करें।