दिग्गी राजा का BJP पर ‘चंदा बम’! ₹945 करोड़ की डोनेशन देने वाली 35 फार्मा कंपनियों की दवाएं निकलीं अमानक; कफ सिरप कांड पर डिप्टी CM का मांगा इस्तीफा!
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने आज देश की सियासत में भूचाल ला दिया। उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ और चंदे को लेकर बड़ा प्रहार किया है। सिंह ने दावा किया कि BJP को दवा बनाने वाली कंपनियों से ₹945 करोड़ का भारी-भरकम चंदा मिला है। लेकिन असली बम तो तब फूटा जब उन्होंने आरोप लगाया कि चंदा देने वाली इन कंपनियों में से 35 फर्मों की दवाएं गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतरीं, यानी वे ‘अमानक’ थीं! इस ‘स्वास्थ्य-भ्रष्टाचार’ को मुद्दा बनाते हुए, दिग्विजय सिंह ने सीधे कफ सिरप त्रासदी का हवाला दिया और इस गंभीर मामले में संबंधित राज्य के उपमुख्यमंत्री के तुरंत इस्तीफे की मांग कर डाली। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों से लिया गया चंदा जायज है?

