दादाजी की भक्ति में डूबे सांसद : नौवे दिन आशापुर से चिल्लौर पहुंची पदयात्रा
छिंदवाड़ा। दादाजी धुनीवाले के भजनों और भक्ति गीतों की मधुर धुनों में लीन दादा भक्त खंडवा स्थित दादाजी धुनीवाले दरबार की ओर निरंतर पदयात्रा कर रहे हैं। सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा किए जा रहे चौथे संकल्प के तहत शुरू की गई 14 दिवसीय, 411 किलोमीटर लंबी पदयात्रा के नवें दिन छिंदवाड़ा गांधीगंज और पांढुर्ना के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं नागरिक भी पदयात्रा में शामिल हुए।
पदयात्रा की शुरुआत चिखली से हुई, जहां रथ में विराजित मां नर्मदा के जलकलश और दादाजी धुनीवाले की पूजा-अर्चना एवं आरती के साथ यात्रा प्रारंभ हुई। पदयात्रा दोपहर में नांदा गांव पहुंची, जहां दोपहर भोजन के बाद यात्रा आशापुर के घने जंगलों से होते हुए रात में चिल्लौर पहुंची। चिल्लौर में रात्रि विश्राम किया गया।
पदयात्रा का अगला पड़ाव 5 जुलाई को चिल्लौर से बेहड़ा और फिर कालीघोड़ी आश्रम रहेगा, जहां रात्रि विश्राम होगा।
व्यापारी और नागरिकों की रही विशेष भागीदारी
गांधीगंज के व्यापारियों में सुरेश अग्रवाल, प्रतीक शुक्ला, राकेश अग्रवाल, अशोक संचेती, शशांक जुनेजा, सोनू साहू, अन्नपूर्णा जैन, आकाश साहू, प्रतिपाल पटेल, मनीष गुरनानी, अशोक सागर, अतिम गड़ेवाल, निक्की सूर्यवंशी, शशिकांत सूर्यवंशी,प्रशांत सूर्यवंशी, सूरज ठाकुर और तरुण मल्होत्रा सहित कई प्रमुख नाम पदयात्रा में सम्मिलित हुए।
पांढुर्ना क्षेत्र से प्रशांत पराड़कर, प्रकाश धारपुरे, राजू जायसवाल, हिरेन्द्र टोपले, सुंदरश्याम पराड़कर, योगराज डोबले, अरुण डोबले, महेंद्र रमदम, नरेश गौरे, संजय डोबले, नरेन्द्र बाबड़े, हरिचंद्र निहारे, विनोद उईके, देवीलाल देशमुख, सौरभ ठाकुर, नवीन बारस्कर, मदन राय, सोनू यादव, विजेंद्र ठाकुर, रोहित पोफली, शैलेन्द्र बबलू रघुवंशी, राजू नरोटे, रिजवान कुरैशी, विश्वेन्द्र बैस सहित अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं दादा भक्त पदयात्रा में शामिल हुए।