दशहरे में जमकर बिके वाहन,ट्रेक्टर की बिक्री घटी

दशहरे में जमकर बिके वाहन,ट्रेक्टर की बिक्री घटी

छिन्दवाड़ा :विजयादशमी के मुहूर्त में वाहनों की खरीदी करना शुभ माना जाता है। इस बार ऑटो इंडस्ट्री को दशहरा शनिवार पर पड़ने की वजह से संशय था लेकिन बावजूद इसके दो पहिया और चौपहिया वाहनों की बिक्री जमकर हुई। दशहरे पर हीरो,होंडा में डेढ़ गुना वाहन बिके वही टीवीएस और बजाज पिछले वर्ष से 40% वाहन बेचे। सुनील बजाज ने  दशहरे पर अपने एवरग्रीन माने जाने वाले18 चेतक वाहनों की बिक्री की वही नवरात्र पर्व पर कुल 50,चेतक स्कूटर की बिक्री की। चौपहिया वाहन कीया,हुंडई, रिनॉल्ट और टोयोटा को बिक्री भी 15%,ज्यादा हुई। शनिवार का साया ट्रेक्टर और तीपहिया ऑटो इंडस्ट्रीज पर पड़ा पिछले वर्ष से इस वर्ष दशहरे में इनकी 40%बिक्री कम हुई