दशहरा मैदान में कबड्डी महाकुंभ का हुआ शुभारंभ,पहले दिन हुए 26 नॉक आउट मैच

दशहरा मैदान में कबड्डी महाकुंभ का हुआ शुभारंभ,पहले दिन हुए 26 नॉक आउट मैच

ख़बर छिंदवाड़ा: छिन्दवाड़ा में गुरुवार को दशहरा मैदान में जनजागरण मंच अखिल भारतीय स्पर्धा के अंतर्गत कबड्डी महाकुंभ का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष शेष राव यादव ने किया।पहले दिन जिले की टीमों ने नॉक आउट सिस्टम पर 26 मैच खेले गए। कल से प्रदेश सहित अन्य प्रांत की टीम हिस्सा लेगी।

जनजागरण मंच के रमेश पोफली और इंद्रजीत सिंह ने बताया कि विजेता टीम 1 लाख रुपए और उपविजेता को 50हजार रुपए पुरस्कार मिलेगा।

12जनवरी को महाकुंभ का होगा समापन