दशहरा को लेकर मन में संशय को करे दूर,जानें…
दशहरा को लेकर मन में संशय को करे दूर,जानें…
इस साल दशहरा की तारीख को लेकर लोगों के मन भ्रम की स्थिति बनी हुई है क्योंकि दशमी तिथि दो दिन पड़ रही है इसमें लोगों को शंकाय है की दशहरा 12 अक्टुम्बर को मनाया जायेगा या 13 अक्टुम्बर को
पचांग के अनुसार इस बार दशमी तिथि 12 अक्टुम्बर को 10:58 से शुरू 13 अक्टुम्बर को सुबह 9 बजकर 8 मिनिट तक रहेगी ऐसे में इस बार दशहरा 12 अक्टुम्बर को मनाया जायेगा इस बार दशहरा सर्वाथ सिद्ध योग का समय और श्रवण सिद्ध योग का संयोग रहेगा और इससे यह विशेष अवसर बन जाता है सर्वाथ सिद्ध योग 12 अक्टुम्बर सुबह 5:25 मिनिट से प्रारम्भ होकर 13 अक्टुम्बर सुबह 4:37 मिनिट तक रहेगा वही इस ही समय श्रवण सिद्ध योग भी रहेगा जो पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
दशहरे के दिन पूजा का शुभ मूर्त दोपहर 2:02 मिनिट से शुरू हो कर 2:49 मिनिट तक रहेगा इसमें आप शुभ कार्य कर सकते साथ ही शस्त्र पूजन भी इस मूर्त पर किया जा सकता है।
रावण दहन प्रदोष काल में किया जाता है इस लिए रावण दहन का समय शाम 5:53 मिनिट से 7:27 मिनिट तक रहेगा।