दमुआ में रफ्तार का कहर: भीषण भिड़ंत में दो की मौत, दो जिंदगी के लिए जंग में
दमुआ-सारणी मार्ग पर सोमवार को वाशरी चौराहे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता ऐसी थी कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
दमुआ एसआई तरुण मरकाम ने बताया कि दिवाकर दास (50), निवासी राखीकोल, अपने साथी के साथ घर लौट रहे थे। वहीं अशोक बैठे (38), निवासी पिंडरई, अपने साथी के साथ तेज रफ्तार से दमुआ की ओर जा रहा था। वाशरी चौराहे पर दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों चालकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
धमाके जैसी गूंजी टक्कर, हिला इलाका
मौके पर मौजूद टायर दुकान संचालक अमोद ने बताया कि टक्कर की आवाज किसी धमाके जैसी थी। पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि क्या हुआ, लेकिन जब लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा चार लोग सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे। तत्काल घायलों को वाहन से अस्पताल भिजवाया गया।