दमुआ में तिरंगे पर उर्दू लिखने का आरोप, बजरंग दल ने थाने में सौंपा ज्ञापन, FIR दर्ज,भेजा जेल
थाना दमुआ क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल महाकौशल प्रांत परासिया के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक राधेश्याम यदुवंशी के नेतृत्व में थाने पहुँचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि वार्ड क्रमांक 8 निवासी शोएब पिता शहीद खान ने तिरंगे पर उर्दू भाषा में लिखकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है। यह कृत्य राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत दंडनीय है।
बजरंग दल ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि आरोपी ने साजिशन राष्ट्रीय प्रतीकों की अनदेखी करते हुए धार्मिक चिन्हों को थोपकर अलगाव और अराजकता फैलाने का प्रयास किया है। हाल ही में धार्मिक रैलियों में फिलिस्तीन का झंडा फहराने और अब तिरंगे पर उर्दू लिखने जैसी घटनाएँ सामने आई हैं, जिससे लोगों की धार्मिक एवं राष्ट्रीय भावनाएँ आहत हुई हैं।
बजरंग दल ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन आगामी दो दिनों में उग्र आंदोलन करेगा। थाना दमुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।