दमुआ:तालाब में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत, घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

जिले के दमुआ के गुर्रेमऊ गांव में मंगलवार को नहाने के दौरान एक 14 वर्षीय बालिका की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बालिका अपने दोस्तों के साथ तालाब में स्नान करने गई थी। गहराई का अंदाजा नहीं होने से वह पानी में डूबती चली गई। साथ मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ (State Disaster Emergency Response Force) की टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयासों के बाद बालिका का शव बाहर निकाला गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।