दमुआ:झिरी घाट में बारातियों की बस पलटी, तीन गंभीर रूप से घायल:वीडियो देखिए
दमुआ थाना अंतर्गत झिरी घाट में आज सुबह लगभग 8 बजे एक बारातियों से भरी बस (क्रमांक MP 04 PA 0759) अनियंत्रित होकर पलट गई। यह बस अब्दुल्लागंज से बृजपुरा दमुआ गई थी और वापसी के दौरान झिरी घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में करीब 50 बाराती सवार थे।
देखिए वीडियो
https://youtube.com/shorts/_55g2EPlDz4?si=18nWGGKyK7mOfbsd
दुर्घटना में 17 से 20 लोगों को चोटें आई हैं, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही दमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल दमुआ अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को छिंदवाड़ा रेफर किया गया है।प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।