थाना देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गेहूं चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, 42 बोरी बरामद

छिंदवाड़ा। थाना देहात पुलिस ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से गेहूं चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता व नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जी.एस. राजपूत के नेतृत्व में की गई।

दिनांक 23 जून 2025 को काराबोह स्थित राशन दुकान से अज्ञात चोरों ने रात के समय दुकान की टीन की छत उखाड़कर 42 बोरी गेहूं चोरी कर लिए थे। मामले में थाना देहात में अपराध क्रमांक 330/2025 धारा 303, 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सरवन मडरा, शैलेन्द्र गढ़ेवाल, हमीद खान और सरजू मडरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सभी ने चोरी की वारदात स्वीकार की, जिसके बाद उनके कब्जे से 42 बोरी गेहूं (अनुमानित बाजार मूल्य ₹52,500) बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक जी.एस. राजपूत, सउनि. राजेश रघुवंशी, आरक्षक सौरभ बघेल, शेर सिंह रघुवंशी व ब्रजेश पाल की अहम भूमिका रही।