त्रिमूर्ति एपार्टमेंटेस की चौथी मंजिल से गिरने से 24वर्षीय मेडिकल छात्रा की मौत।

त्रिमूर्ति एपार्टमेंटेस की चौथी मंजिल से गिरने से 24वर्षीय मेडिकल छात्रा की मौत।  

घटना 14 अगस्त की रात 11बजे की जब अफार तफरी जब मच गई जब त्रिमूर्ति अपार्टमेंट्स की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने से युवती की मौत हो गई। पड़ोसियों ने घटना में गंभीर तेजस वासनिक को नजदीकी निजी अस्पताल में एडमिट करवाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। तेजस वासनिक वर्धा में एमबीबीएस  फाइनल इयर की स्टूडेंट थी। घटना के समय मृत तेजस वासनिक के पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। प्राथमिक जांच के मुताबिक ज्यादा ऊंचाई से पीठ के बल गिरने से रीढ़ की हड्डी टूटने और इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से युवती की मौत हुई। देहात पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

घटना क्रम कुछ इस प्रकार है बुधवार का वह दिन आम दिनों ही जैसा एक दिन था रात हो गई थी सभी अपने फ्लैट पर थे वही कुछ लोग अपार्टमेंट्स में टहल रहे थे।

वासनिक परिवार भी अपने फ्लैट में पिता विनोद वासनिक और बेटी तेजस वासनिक त्रिमूर्ति अपार्टमेंट्स के फ्लैट में  थे। पिता ने बेटी तेजस को भोजन करने को कहा लेकिन तेजस ने भोजन बाद में करने का बोल दिया। इसके बाद पिता ने भोजन किया इसके बाद दोनो ने घर पर टीवी पर कोई फ़िल्म देखने लगे इसके कुछ समय बाद पिता लगभग 10:30 बजे के लगभग पिता अपने कमरे में सोने चले गए और बेटी भी अपने बैडरूम में चली गई।अभी 20 से 25 मिनिट ही बीते थे तब ही विनोद वासनिक के मोबाईल की घंटी बजती है।पड़ोसियों ने फोन कर पूछा कि आपकी बेटी कहां है।पिता ने बेटी के कमरे को खटखटाया, दरवाजा नही खुलने पर ,दरवाजा को जोर से धक्का देकर खोला तो बेडरूम में खाली पड़ा था ,बेडरूम से लगी बालकनी की गैलरी भी खाली पड़ी थी। इसके बाद पिता घबराकर नीचे भागे तब तक पड़ोसी गंभीर अवस्था में तेजस को निजी अस्पताल लेकर पहुंच चुके थे। देर रात 1.30बजे डॉक्टर्स में युवती को मृत घोषित कर दिया था।