तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर, 30 मीटर तक घसीटी; एयरबैग खुलने से चालक की बची जान
गुरुवार को इमलीखेड़ा ब्रिज के नीचे एक तेज रफ्तार बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार करीब 30 मीटर तक घसीटती चली गई। गनीमत रही कि टक्कर के वक्त कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कार चालक बाल-बाल बच गया। उसे केवल मामूली खरोंचें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र रघुवंशी (35), निवासी बिछुआ गुमतरा, किसी काम से छिंदवाड़ा आ रहे थे। इमलीखेड़ा ब्रिज के नीचे पीछे से आई एक तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बस के सामने आकर फंस गई और घसीटते हुए लगभग 30 मीटर दूर तक चली गई।
हादसे के तुरंत बाद बस चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया। मामले की जांच जारी है।
प्रत्यक्षदर्शी सिर्फ कार चालक ही रहा, क्योंकि बस रुकते ही उसमें सवार सभी यात्री अपना सामान लेकर भाग निकले। पुलिस ने यात्रियों से पूछताछ की कोशिश की, लेकिन कोई भी वापस नहीं आया।पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।