तेज रफ्तार का कहर: जामई रोड पर बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार सरकारी कर्मचारी की मौत, बाइक चालक गंभीर

तामिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जामई रोड पर बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई। सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एरिकेशन विभाग में पदस्थ सुल्तान खान (पिता सईद खान, उम्र 62 वर्ष), जो तामिया के निवासी थे, अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जामई रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक योगेश (पिता धन्नुलाल, उम्र 30 वर्ष) ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार सुल्तान खान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत तामिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं, बाइक चालक योगेश को भी चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार तामिया हॉस्पिटल में किया गया और इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए छिंदवाड़ा रिफर कर दिया गया है।

इस घटना की पुष्टि करते हुए डॉक्टर भुवनेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति सुल्तान खान को अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। तामिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।