तेज बारिश में बह गई मंडी में रखी मक्का
तेज बारिश में बह गई मंडी में रखी मक्का
छिन्दवाड़ामें शुक्रवार को अचानक बादल जमकर बरसे। यहां करीब एक घंटा मूसलाधार बारिश हुई। इससे आसपास से उप मंडी में मक्का लाखों की उपज बेचने आए किसानों की मक्का उपज गीली हो गई, तो कई किसानों की उपज बारिश में बह गई।
तेज बारिश में किसानों की लाखों की मक्का बह गई। जिसे किसान पानी में से समेटते नजर आए। जबकि लाखों की मक्का खुले में पड़े रहने के कारण गीली हो गई । इससे बहुत से किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है।
देखे वीडियो:-https://youtu.be/6mTMuB8sGys?si=7tyPWmK4JxaHJZVk
