तेज बहाव में बहा युवक, दो दिन बाद भी नहीं मिला सुराग — तीसरे दिन फिर शुरू होगी तलाश

छिंदवाड़ा/लावाघोघरी: पर्राडोल नाले में मछली पकड़ते वक्त तेज बहाव में बहे युवक का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया। एसडीईआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम सुबह से शाम तक सर्च ऑपरेशन में जुटी रही, लेकिन पानी का बहाव तेज होने और नाले की गहराई के चलते सफलता नहीं मिल सकी। अब शनिवार को तीसरे दिन फिर से खोज अभियान चलाया जाएगा।

 

गुरुवार को मछेरा पंचायत के थुआडोडा निवासी 35 वर्षीय अजबलाल उईके दोपहर 12 बजे बाइक से घर से निकले थे। उनकी पत्नी कमलावती ने बताया कि पति मछली मारने की बात कहकर गए थे। शाम तक वापस नहीं आने पर खोजबीन शुरू हुई तो उनकी बाइक नाले के किनारे खड़ी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।

 

हादसे की स्थिति स्पष्ट हुई:

शुरुआत में बताया गया था कि युवक शौच के दौरान फिसला, लेकिन जांच में पता चला कि वह चार अन्य युवकों के साथ मछली पकड़ने गया था। हादसे के वक्त अजब नदी के बीच था, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। जाल को बचाने की कोशिश में वह संतुलन खो बैठा और बह गया। उसके साथ मौजूद युवक किसी तरह बाहर निकल आए।

 

स्थानीय महिला मीना गौली ने बताया कि उन्होंने अजब को पानी में बहते हुए देखा था। इसके बाद से ही रेस्क्यू टीम और पुलिस मौके पर तलाश में जुटी है। नाले में कई गहरे गड्ढे होने और तेज बहाव के कारण अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी।

 

तीसरे दिन भी जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन, परिजन परेशान

परिजन की उम्मीदें अब तीसरे दिन चलने वाले तलाशी अभियान पर टिकी हैं। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से गोताखोरों की संख्या बढ़ाने और संसाधनों को और बेहतर करने की मांग की है।