तीसरी मंजिल से युवक के सिर पर गिरा AC, मौके पर हुई मौत पूरी घटना सीसीटीवी में कैद देखें वीडियो
तीसरी मंजिल से युवक के सिर पर गिरा AC, मौके पर हुई मौत
वायरल वीडियो
लिंक घटना का पूरा वीडियो :-
https://youtu.be/NmdbNGlXV4k?si=Ae97YhpzR0U4mvur
दिल्ली में एक इमारत की तीसरी मंजिल से एयर कंडीशनर AC की आउटडोर यूनिट गिरने से युवक की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक युवक और उसका दोस्त एक इमारत के नीचे कुछ बातें कर रहे है जिसमें से स्कूटी में बैठा युवक पर ऊपर से AC की आउटडोर यूनिट गिरते दिख रहा है।वही दूसरा दोस्त जो उसके पास ही खड़ा था वह भी इसके चपेट में आते दिख रहा है।
यह पूरी घटना देश की राजधानी दिल्ली के क़रोल बाग की है ।
यह पूरी घटना सीसीटीवी पर रिकॉर्ड हो गई । इस घटना का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।