तिरूपति के लड्डू प्रसाद में जानवर की चर्बी का पर्दाफ़ाश
तिरूपति के लड्डू प्रसाद में जानवर की चर्बी का पर्दाफ़ाश
तिरुपति तिरुमला मंदिर में हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु देश विदेश से दर्शन-पूजन करने के लिए जाते हैं।मंदिर प्रशासन को चढ़ावा और दान के तौर पर करोड़ों रुपये मिलते हैं यह मंदिर हिन्दुओं का आस्था का भी केंद्र है पर यह पर एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिससे सभी श्रद्धालु के मन पर आघात लगा जब यहाँ बात सामने आई जब इस प्रसिद्ध मंदिर के लड्डू में मिलावट का मामला सामने आया है।
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी की जगह फिश ऑयल मिलने की बात सामने आई है सैंपल की जांच में इसका खुलासा हुआ है।बुधवार को सीएम चंद्रबाबु नायडू ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगाया था कि जगन राज में तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाई गई।
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, तिरुपति मंदिर का लड्डू बनाने में पुष्टि हुई है कि मछली का तेल, जानवर की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है।चौंकाने वाली बात यह है कि प्रसाद के तौर इन लड्डुओं का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया और भगवान को भी प्रसाद के तौर पर यही लड्डू अर्पण किया जाता रहा था।
बुधवार को सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगाया था कि जगन राज में तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाई गई।