तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसाद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त,कहा -भगवान को राजनीति से दूर रखें
तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसाद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त,कहा -भगवान को राजनीति से दूर रखें
तिरुपति मंदिर से प्रसाद के तौर पर मिलने वाले लड्डू में कथित तौर पर पशुओं की चरबी मिले होने के मामले में इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में सनुवाई जारी है।डॉ.सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई और जांच की मांग की।
सोमवार को मामले की सुनवाई जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच कर रही है। कोर्ट ने कहा ,’जब आप (मुख्यमंत्री) संवैधानिक पद पर होते हैं… तो हम उम्मीद करते हैं कि भगवान को राजनीति से दूर रखेंगे। यह पर सीधे तौर पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर टिप्पणी की अगर आपने पहले ही जांच के आदेश दे दिए थे, तो प्रेस के पास जाने की क्या जरूरत थी।
कोर्ट ने कहा, ‘इस बात का कोई सबूत नहीं है कि दूषित घी का इस्तेमाल प्रसादम के लिए हुआ था।’
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया अभी यह बताने के लिए कुछ भी नहीं है कि सैंपल के लिए लिया गया घी लड्डुओं में भी उपयोग हुआ था।
अब कोर्ट ने कहा कि लड्डुओं में जानवरी की चर्बी होने के दावों की जांच को राज्य से स्वतंत्र एजेंसी को देने पर विचार कर रहा है।अदालत ने एसजी से जांच के लिए कहा है कि जांच राज्य सरकार की तरफ से गठित SIT के तहत होनी चाहिए या स्वतंत्र एजेंसी से कराई जानी चाहिए।
