तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए टोकन बांटने के दौरान भगदड़ 6 की मौत 150 घायल

तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए टोकन बांटने के दौरान भगदड़ 6 की मौत 150 घायल

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार को दर्शन के लिए टोकन बांटने के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें करीब 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 150 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।

दर्शन के लिए टिकट काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे। उसी वक्त श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने के लिए कहा गया। लाइन में आगे खड़े होने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई। लोग एक-दूसरे पर चढ़ गए। इससे कई लोगों को दम घुट गया।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति बालाजी मंदिर में मची भगदर पर दुख व्यक्त किया है।