तिगांव में भाऊराव उईके की मौत पर मजिस्ट्रियल जांच शुरू, माहौल शांत, उपद्रवियों पर केस दर्ज
छिंदवाड़ा जिले के तिगांव गांव में भाऊराव उईके की संदिग्ध मौत के बाद मामला गर्मा गया है। घटना के बाद उपजे तनाव को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल क्षेत्र में शांति का माहौल है और पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक मृतक भाऊराव उईके पर पहले से ही 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। उसकी मौत के बाद कुछ अराजक तत्वों ने गांव में तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। घटना के तुरंत बाद सक्रिय हुई पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्रशासन का कहना है कि मजिस्ट्रियल जांच के जरिए पूरी घटना की गहराई से जांच की जाएगी। पुलिस अधिकारी लगातार गांव में मौजूद रहकर हालात पर नजर रखे हुए हैं। ग्रामीणों से भी शांति बनाए रखने की अपील की गई है।