तामिया: रेत तस्करों को पकड़ने गए वनकर्मी घायल: फॉरेस्ट कर्मचारी ने तस्करों पर हमले के लगाए आरोप
छिंदवाड़ा (तामिया): तामिया वन परिक्षेत्र के कुआंबादला सर्किल में अवैध रेत उत्खनन रोकना वन विभाग की टीम को महंगा पड़ गया। बीते 23 दिसंबर की आधी रात जमरूस नदी के पास घेराबंदी कर रहे वन अमले पर रेत चोरों ने डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। इस जानलेवा हमले में वनरक्षक महेंद्र सिंह बघेल और चौकीदार सुमनसी धुर्वे घायल हो गए, जबकि विभाग के दो वाहन (स्कूटी और मोटरसाइकिल) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना के अनुसार, डिप्टी रेंजर फुलभान शाह इनवाती की टीम ने जब अवैध रेत से भरे मिनी ट्रक (डंपर) को रोकने की कोशिश की, तो वाहन मालिक रोहित साहू के उकसाने पर चालक ने जान लेने की नीयत से डंपर वनकर्मियों की ओर मोड़ दिया। कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। आरोप है कि घटना के तीन दिन बाद भी देलाखारी पुलिस चौकी ने मामला दर्ज नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार, माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और वे वनकर्मियों पर राजीनामे का दबाव बना रहे हैं। पिछले तीन महीनों में वन विभाग ने तीन ट्रैक्टर पकड़े हैं, जिससे बौखलाए माफिया अब हिंसा पर उतारू हैं।
