तामिया:शादी समारोह में जा रहे परिवार को रौंदा बेलगाम वाहन ने, पति-पत्नी की मौत, बच्चे गंभीर
माहुलझिर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बेहद दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। रैनीखेड़ा और सीताडोंगरी के बीच एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो मासूम बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की पूरी घटना
तामिया ब्लॉक के ग्राम खारी-पीपरढार निवासी भागचंद भारती (30) अपनी पत्नी दिव्या भारती (27) और दो बेटों राजा (9) तथा बुद्धलाल (12) के साथ बाइक से नर्मदापुरम जिले के मटकुली के ग्राम घाना में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने निकले थे।
परिवार के अन्य सदस्य भी दो अन्य बाइकों से साथ ही जा रहे थे। झिरपा से करीब 15 किमी दूर, रैनीखेड़ा और सीताडोंगरी के बीच, एक अज्ञात वाहन ने अचानक उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर मौत, बच्चे घायल
टक्कर इतनी भीषण थी कि भागचंद और उनकी पत्नी दिव्या की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल पुलिस सहायता से तामिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर एसआई पुरूषोत्तम ठाकुर, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक गणेश पहाड़े, और डायल-100 पायलट संजय चौबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाने में सुरक्षित रखा।
पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और चश्मदीदों की मदद से फरार वाहन की पहचान करने में जुटी है।