तामिया:अतिथि शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी, शासकीय राशि के गबन का आरोप
जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागरी (वि. तामिया) में अतिथि शिक्षकों की भर्ती में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। विद्यालय के पूर्व अतिथि शिक्षक शेख मुबारिक शा. ने कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपते हुए संकुल प्राचार्य ऊषा इनवाती और प्राचार्य राजेश मरकाम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायत के अनुसार, इन प्राचार्यों ने बिना विज्ञापन, स्कोर कार्ड एवं आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों को अतिथि शिक्षक नियुक्त कर दिया। आरोप है कि जीव विज्ञान (वर्ग-1) के पद पर प्रतिमा उईके नाम की छात्रा को नियुक्त किया गया, जो M.A. हिन्दी साहित्य की नियमित छात्रा हैं और उनके पिता सरकारी शिक्षक हैं। इसी प्रकार प्रयोगशाला सहायक (वर्ग-3) पद पर भी कम योग्यता वाले अभ्यर्थियों को भर्ती किया गया।
शिकायतकर्ता को धमकी मिलने का आरोप
शेख मुबारिक शा. ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस अनियमितता का विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया। उन्होंने बताया कि RTI के माध्यम से जानकारी मांगने पर आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया और भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा फोन कर धमकाया गया।
फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप
शिकायतकर्ता का कहना है कि इन प्राचार्यों ने फर्जी विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया को वैध ठहराने का प्रयास किया है। जब इस गड़बड़ी को उजागर करने की कोशिश की गई तो आरोपियों ने कहा कि “हमारी ऊँची पहुँच है, कलेक्टर भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।”
क्या चाहते हैं शिकायतकर्ता?
शेख मुबारिक शा. ने कलेक्टर से मांग की है कि—
1. इस मामले की निष्पक्ष जांच तामिया B.E.O. के बजाय किसी अन्य अधिकारी से करवाई जाए।2. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर शासकीय राशि की रिकवरी करवाई जाए।3. उन्हें उनका पूर्व पद वापस दिया जाए, ताकि उनके साथ हुए अन्याय का निराकरण हो सके।अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करता है।