सांसद तय समय से पहले पहुंचेंगे दादा दरबार : भैयाजी सरकार बोले निशान यात्रा सनातन का प्रतीक: 13किलोमीटर की बची पदयात्रा
छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू की 13 दिवसीय 411 किलोमीटर लंबी पदयात्रा अपने अंतिम चरण में है। पदयात्रा के 12वें दिन सोमवार को यह यात्रा खंडवा के करीब अमलपुरा पहुंची, जहां रात्रि विश्राम किया गया। यात्रा के इस महत्त्वपूर्ण पड़ाव में समर्थ सद्गुरू भैयाजी सरकार (दादा गुरू) विशेष रूप से पदयात्रा में सम्मिलित हुए। उनके साथ खंडवा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित छिंदवाड़ा से भी कई प्रमुख लोग इस पुण्ययात्रा का हिस्सा बने।
सांसद साहू ने बताया कि यह पदयात्रा छिंदवाड़ा से प्रारंभ होकर पांढुर्णा, बैतूल होते हुए खंडवा के दादाजी दरबार तक पहुंचेगी, जहां 8 जुलाई की सुबह गुरुपूर्णिमा पर माथा टेककर यात्रा का समापन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले गांवों में कन्याओं, माताओं और वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
बारिश के बावजूद नहीं थमा उत्साह
सोमवार की सुबह बारिश के बीच पदयात्रा प्रारंभ हुई, लेकिन दादा भक्तों और भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश में कोई कमी नहीं आई। सांसद साहू के साथ दादा गुरू भैयाजी सरकार, भाजपा जिला प्रभारी संतोष पारिख, महापौर विक्रम आहके, विश्व हिंदू परिषद छिंदवाड़ा अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
दादा गुरू बोले – निशान यात्रा सनातन संस्कृति का प्रतीक
पदयात्रा में सम्मिलित हुए समर्थ सद्गुरू भैयाजी सरकार ने कहा कि सनातन परंपरा में ‘निशान चढ़ाना’ एक महत्वपूर्ण धार्मिक परंपरा है। उन्होंने कहा कि सांसद विवेक साहू और दादा भक्त इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए खंडवा की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने इस यात्रा को समाज के जागरण और व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बताया।
प्रमुखजन हुए शामिल
पदयात्रा के 12वें दिन चौरई से नगरपालिका उपाध्यक्ष सिरपत नायक, भाजपा उपाध्यक्ष बंटी पटेल, सभापति सुरेंद्र सोनी, मंडल अध्यक्ष मदन राय, सौरभ ठाकुर, नवीन बारस्कर, रमाकांत पटेल, सोनू पाटिल, राजू नरोटे, मनोज सक्सेना सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में दादा भक्त पदयात्रा में शामिल हुए।
आगे का कार्यक्रम:
यह पदयात्रा 8 जुलाई को खंडवा स्थित दादाजी दरबार में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर समापन के साथ सम्पन्न होगी, जहां लाखों श्रद्धालु एकत्रित होकर सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट करेंगे।