ड्रोन में बैठकर हवा में उड़ने लगा,एमपी के स्कूल छात्र ने दिखाया कमाल
ड्रोन में बैठकर हवा में उड़ने लगा,एमपी के स्कूल छात्र ने दिखाया कमाल
ख़बर:मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देश के प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल के एक छात्र ने ऐसा ड्रोन बनाया है,
जिसमें अब व्यक्ति भी बैठकर उड़ सकता है।इस प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल के मेधावी छात्र मेधांश त्रिवेदी ने तीन महीने की कड़ी मशक्कत और तक़रीबन साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से इस अनोखे ड्रोन को तैयार किया है। छात्र ने इस ड्रोन को एक नाम भी दिया है जिसका नाम एमएलडीटी दिया है।इस सम्बन्ध में छात्र ने बताया है कि उसे चीन के ड्रोन देखने के बाद ही कुछ अलग करने मन में चाहत थी।
इससे प्रेरणा लेकर मैंने इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ा और इसमें स्कूल के टीचरों का पूरा सहयोग रहा है
ड्रोन के फीचर के बारे में जानकारी देते हुए मेधांश ने बताया कि फिलहाल यह ड्रोन 80 किलो के व्यक्ति को लेकर 6 मिनट तक लगातार हवा में उड़ान भर सकता है।इस ड्रोन में करीब 45 हॉर्स पावर की शक्ति है।अभी यह ड्रोन करीब 4 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।इस ड्रोन की गति 60 किलो मीटर प्रति घंटा है।
आपको बता दे कि सिंधिया स्कूल की स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री और स्कूल के संरक्षक ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं इसरो के सीईओ एस सोमनाथ ने भी मेधांश की कौशलता का लोहा माना था और उन्होंने इसकी प्रशंसा भी की थी।