डॉग ने किंग कोबरा से बच्चों को बचाया देखें वायरल वीडियो
डॉग ने किंग कोबरा से बच्चों को बचाया देखें वायरल वीडियो
डॉग और किंग कोबरा की लड़ाई का वीडियोhttps://youtube.com/shorts/e0UD0nk_Unw?si=Dj2AIeSf_OUNsrSb
सांप से हर जानवर या इंसान अपनी जान बचाने की कोशिश में रहता है मगर आपको को बताये उत्तर प्रदेश के झांसी में एक घटना ऐसी घाटी जिसमें एक पालतू कुत्ता अपनी जान जोखिम में डाल कर बच्चों की जान बचाने कोबरा सांप से भीड़ गया जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में पिटबुल प्रजाति का एक पालतू कुत्ते ने किंग कोबरा से भिड़ते देखा जा सकता है। इस क्लिप का अंजाम देखने के बाद यूजर्स कुत्ते की तारीफ में खुद की प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं।यह घटना उत्तर प्रदेश के झांसी की श्रीगणेश कॉलोनी है जिसमें एक घर के गार्डन में एक कोबरा सांप दिखाई दिया था।
यहाँ पर बच्चें खेल रहे थे।खेलते बच्चे ने जैसे ही देखा की एक सांप उनके तरफ आ रहा है सांप को अपनी ओर आता देख बच्चे डर गए, लेकिन पालतू पिटबुल कुत्ते ने सांप को देखते ही खुद को पट्टे से अलग किया और बच्चे की जान बचाने पहुंच गया। इसके बाद जो हुआ, वह देख सोसल मिडिया पर लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। और लोग अपनी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे है ।