डॉक्टर्स की हड़ताल स्वास्थ्य व्यवस्था पर दिखा असर

डॉक्टर्स की हड़ताल स्वास्थ्य व्यवस्था पर दिखा असर

पश्चिम बंगाल में अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में छिंदवाड़ा में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जूनियर डॉक्टर मेडिकल संगठन के द्वारा आज सुबह 6 बजे से 24 घंटे तक हड़ताल की घोषणा की गई है।जिसके चलते अस्पताल में ओपीडी बंद रहेगी सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी वहीं प्राइवेट क्लीनिक भी पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे। इस हड़ताल का सीधा असर आज जिला अस्पताल में देखने को मिल रहा है जहां पर ओपीडी में डॉक्टर नहीं थे मरीज इलाज न होने से परेशान होते नजर आ रहे हैं।

मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने भी 1 घंटे तक काम बंद रखकर हड़ताल का समर्थन किया।

वही डॉक्टर आज शाम को निकालेंगे कैंडल मार्च जिसमें सभी डॉक्टर दिवंगत जूनियर लेडी डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।