डेंगू से मौत के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा,गुलाबरा में 83 घरों में मिला लार्वा,किया नष्ट

डेंगू से मौत के बाद जागा स्वास्थ्य  महकमा,गुलाबरा में 83 घरों में मिला लार्वा,किया नष्ट

छिन्दवाड़ा में पिछले दिनों में डेंगू से हुई मौत के बाद आज स्वास्थ्य महकमा जागा और शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लार्वा सर्वे और उसको नष्ट करने के लिए टीम गठित की जिसमें आज डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण के लिये शहरी क्षेत्र छिन्दवाड़ा के 559 घरों में किया गया डेंगू के लार्वा का सर्वे किया गया इस क्रम में 83 घरों में पाये गये लार्वा का किया गया विनष्टीकरण ।

छिन्दवाड़ा डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण के लिये शहरी क्षेत्र छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर-42 गुलाबरा की गली नंबर- 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 में मलेरिया कर्मचारियों, एमपीडब्ल्यू, शहरी आशा, एएनएम  के 10 दलों द्वारा 559 घरों में लार्वा सर्वे किया गया व 83 घरों में पाए गए लार्वा को लार्वानाशक दवाई डालकर/खाली कराकर नष्ट कराया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री ने जनसमुदाय से अपील की है कि अपने घर के सभी पानी के कंटेनर व जल जमाव वाले स्थलों को प्रति सप्ताह चेक करवा ले की एडीज मच्छर के लार्वा तो नहीं पनप रहे व खाली कर सफाई कर दें। एडीज मच्छर प्रायः दिन में काटता है, पानी के बड़े कंटेनर जिनकी सफाई व ढांकना संभव न हो तो उनमें मीठा तेल/जला हुआ इंजन ऑयल प्रति सप्ताह डलवायें। इस प्रकार जिले में डेंगू के संचरण को समाप्त/कम करने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही मच्छर के काटने से बचाव के लिए पूरे बाह के कपड़े पहने एवं मच्छरदानी के अंदर सोने एवं शाम के समय घर पर नीम का धुआं करने की सलाह दी गई।