डेंगू नियंत्रण को लेकर छिंदवाड़ा स्वास्थ्य विभाग की बड़ी पहल, वार्ड 15 में लार्वा सर्वे कर 12 घरों में मिला संक्रमण
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग छिंदवाड़ा द्वारा डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 (राजेन्द्र नगर) में तीन टीमों द्वारा कुल 125 घरों में लार्वा सर्वे किया गया, जिसमें 12 घरों में डेंगू मच्छर एडीज के लार्वा पाए गए।
स्वास्थ्य दल ने तत्परता दिखाते हुए इन घरों में लार्वा नष्ट करने के लिए लार्वानाशक दवाओं का छिड़काव किया और जहां संभव था, वहां पानी के स्रोतों को खाली कराकर सफाई करवाई गई।
जनसमुदाय से की गई ये अपीलें:
घरों के कूलर, फ्रिज ट्रे, टंकियां, टायर व अन्य जल संग्रहण साधनों की साप्ताहिक सफाई करें।
बड़े कंटेनरों में मीठा तेल डालें, ताकि मच्छर अंडे न दे सकें।
पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें, विशेषकर बच्चों और वृद्धों को दिन में मच्छरदानी में सुलाएं।
शाम के समय नीम की पत्तियों का धुआं, मॉस्किटो कॉइल या अन्य मच्छररोधी साधनों का उपयोग करें।
लक्षणों को हल्के में न लें:
यदि किसी को तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर चकत्ते, मांसपेशियों या जोड़ो में दर्द, नाक-मसूड़ों से रक्तस्राव जैसे लक्षण नजर आएं, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। डेंगू की जांच हेतु एलिसा टेस्ट जिला चिकित्सालय व छिंदवाड़ा मेडिकल संस्थान में निःशुल्क उपलब्ध है।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सतर्कता बरतें और डेंगू के प्रसार को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।