डेंगू के बचाव उपाय जिससे आप डेंगू से संक्रमित होने से बच सकते है जाने…

डेंगू के बचाव उपाय जिससे आप डेंगू से संक्रमित होने से बच सकते है जाने…

डेंगू संक्रमित मच्छर के काटने से लोगों में फैलता है। मच्छर दिन और रात दोनों समय काटते हैं। डेंगू का मच्छर दिन के समय में काटते है।डेंगू संक्रमण को रोकने के लिए कोई व्यापक रूप से उपलब्ध डेंगू वैक्सीन नहीं है। डेंगू से बचने का सबसे अच्छा तरीका है मच्छरों के काटने से खुद को बचाना। ही इसका उपाय है इसके लिए आपको दैनिकचर्या में इसका प्रयोग करकर डेंगू से बचा जा सकता है आप इसके लिए

ढीले-ढाले, लंबी आस्तीन वाले शर्ट और पैंट पहनें।

अपने घर और उसके आसपास मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाएं।साफ सफाई रखें ज्यादा दिन तक पानी जमा ना रहने दे समय समय पर पानी को खाली करते रहे ज्यादा समय तक पानी भरा रहने से डेंगू के लार्वा उत्पन्न हो जाते है जिससे इसका प्रसार होता हैजेड

अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मच्छरों के काटने से बचने के लिए निम्नलिखित कदम उठाएं।

ऐसे स्थानों पर रहें जहां वातानुकूलन हो तथा खिड़की/दरवाजे पर जाली लगी हो।

यदि वातानुकूलित या स्क्रीनयुक्त कमरे उपलब्ध न हों या खुले में सो रहे हों तो मच्छरदानी का प्रयोग करें।

यदि आपको बुखार हो या डेंगू के लक्षण दिखें तो स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से मिलें।