डेंगू का क़हर एक सप्ताह में 2 की गई जान
डेंगू का क़हर एक सप्ताह में 2 की गई जान
छिंदवाड़ा में लगातार डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है,
जिसके चलते आए दिन लोग अपनी जान गवा रहे हैं गुलाबरा में भी एक मामला देखने को मिला जहां डेंगू पॉजिटिव एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल गुलाबरा जैन मंदिर के पास रहने वाली दीपाली पति बिट्टू बघेल को ,पेट दर्द, सर दर्द, बुखार, जैसे लक्षण की शिकायत थी तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में देर रात भर्ती कराया गया था,जहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं देखते परिजन नागपुर के निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
जहां पर इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई।
नगर व स्थानीय रहवासियों का आरोप है न निगम की टीम नियमित फॉगिंग नही कर रही और ना ही दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है और न ही स्वास्थ्य विभाग डेंगू के लार्वा भी नष्ट नहीं कर रहा है ऐसे में लगातार डेंगू का प्रसार पुरे शहर में फैलता जा रहा है।
आप को बता दे की डेंगू से पिछले दिनों भी श्याम टॉकीज क्षेत्र में भी एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बावजूद नगर निगम और स्वास्थ्य महकमा बैठा है डेंगू के लार्वा को नष्ट करने का कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है।डेंगू से मौत के आकड़े स्वास्थ्य विभाग से सही से नही मिल पा रहे जिससे जनता में इसको लेकर शंका बनी हुई है।