डी गुकेश ने रचा इतिहास,बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन

डी गुकेश ने रचा इतिहास,बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन

ख़बर खेल : गुकेश की यह जीत देश के शतरंज खिलाड़ियों के लिए  एक नए युग की शुरुआत होगी और इससे पूर्व महान विश्वनाथन आनंद की बेजोड़ विरासत को आगे ले जाएंगे । विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले गुकेश दूसरे भारतीय हैं। आनंद ने अपने करियर में पांच बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता।

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश गुरुवार को सिंगापुर में उतार-चढ़ाव से भरे खिताबी मुकाबले की रोमांचक 14वीं और आखिरी बाजी में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराकर 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए।

गुकेश ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कहा

‘‘मैं पिछले 10 वर्षों से इस पल का सपना देख रहा था। मुझे खुशी है कि मैंने इस सपने को हकीकत में बदला।

मैं थोड़ा भावुक हो गया था क्योंकि मुझे जीत की उम्मीद नहीं थी। लेकिन फिर मुझे आगे बढ़ने का मौका मिला।हर शतरंज खिलाड़ी इस सपने को जीना चाहता है। मैं अपना सपना जी रहा हूं।’’

गुकेश की इस जीत पर पीएम मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है।