डीजे के साउंड से मासूम की मौत

डीजे के साउंड से मासूम की मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया जिससे लोग सकते में आ गए मामला भोपाल का है यहां दुर्गापूजा विसर्जन की यात्रा के लिए डीजे बुलाया गया था इस दौरान बज रहे डीजे की तेज आवाज की वजह से एक 13 साल के बच्चे समर बिल्लोरे की मौत हो गई।समर साईबाबा नगर में रहता था। प्रतिमा विसर्जन की यात्रा निकल रही थी इसमें समर भी शामिल हुआ था इस दौरान सब को नाचते देख मासूम समर भी थिरकने लगा लेकिन इसी शोर में उसके दिल की धड़कन अचानक  शांत हो गई। मौके पर पुलिस के साथ-साथ प्रशासन और परिवार के लोग भी मौजूद थे लेकिन इस शोर के आगे सभी बेबस नजर आए. सवाल ये है कि जब डीजे को लेकर नियम तय हैं तो फिर उसका पालन क्यों नहीं होता? जबकि सरकार ने डीजे के साउंड पर नियम बनाये है मगर इन नियमों का पालन नहीं होता यह हाल राजधानी में है इस ही प्रकार मध्य प्रदेश के सभी शहरों में डीजे का साउंड पर किसी प्रकार का नियम पालन नहीं होता है।