डिनर मिला ठंडा तो नेताजी हुए गरम, कार्यपालन यंत्री नपे
छिंदवाड़ा में एक घटनाक्रम की वजह से एक फिर माहौल गरमा गया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं जिले प्रभारी मंत्री राकेश सिंह छिंदवाड़ा के एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बुधवार रात को निजी होटल में रात्रि विश्राम के दौरान मंत्री ने डिनर ठंडा मिलने पर नाराज़गी जताई और भोपाल के विभागीय अधिकारी को भी इस घटनाक्रम से अवगत कराया।फिर क्या था लोकनिर्माण विभाग ने आनन फानन में दूसरे दिन ही लोकनिर्माण के कार्यपालन यंत्री को छिंदवाड़ा से हटाकर सिवनी के संभागीय ऑफिस में अटैच कर दिया है।हालाकि इस मामले में अधिकृत जानकारी नहीं है।हमने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।आज जारी हुए आदेश में विभागीय आदेश में कार्यपालन यंत्री आसिफ मंडल को हटाने के पीछे प्रशासनिक वजह बताई गई।लोकनिर्माण छिंदवाड़ा का कार्यपालन यंत्री का प्रभार एसडीओ आकाश खरे को वैकल्पिक तौर पर सौंपा गया है।
- प्रभारी मंत्री ने बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। सर्किट हाउस से एकार्ड होटल पहुंचकर रात्रि विश्राम किया।गुरुवार को प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में विभागीय कार्य की समीक्षा के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।इसके बाद मंत्री छिंदवाड़ा से रवाना हुए।