डायल-100 सेवा की मानवीय पहल, सिल्लेवानी पर ख़राब हुई महिला की स्कूटर मददगार बने डायल-100 जवान
डायल-100 सेवा की मानवीय पहल, सिल्लेवानी पर ख़राब हुई महिला की स्कूटर मददगार बने डायल-100 जवान
जिला छिन्दवाड़ा के थाना मोहखेड़ थाने के क्षेत्र सिल्लेवानी घाट पर एक महिला की स्कूटर अचानक से ख़राब हो गई बहुत प्रयास करने के बाद भी जब स्कूटर चालू नहीं हुई तो उस महिला ने मदद के लिए अपने मोबाईल से डायल 100 पर कॉल करके अपनी समस्या बताई जिस पर डायल 100 में एक जवान मैकनिक को लेकर तुरंत सिल्लेवानी घाटी पहुंच गए और जवान ने उस स्कूटर को ठीक किया और उस महिला को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जिससे डायल 100 की यह सराहनीय पहल की लोग तारीफ कर रहे है ।