ठाणे से अगवा 4 साल की मासूम छिंदवाड़ा से बरामद,आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस के हवाले

छिंदवाड़ा/ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले से अगवा की गई 4 वर्षीय मासूम बच्ची को छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ क्षेत्र से महज़ 24 घंटे में बरामद कर लिया गया। पुलिस की तत्परता से बच्ची पूरी तरह सुरक्षित मिली, वहीं आरोपी युवक को भी हिरासत में लिया गया।

मामला ठाणे जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र का है, जहां अपराध क्रमांक 250/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) BNS में अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था।

जांच के दौरान पता चला कि उमरेठ थाना अंतर्गत मोरडोंगरी गांव निवासी बिशनलाल धुर्वे (25 वर्ष) बच्ची को अपने साथ छिंदवाड़ा ले आया था। सूचना मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस से संपर्क साधा और संयुक्त कार्रवाई में आरोपी और बच्ची को खोज निकाला गया।

बदलापुर पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़कर बच्ची समेत महाराष्ट्र ले जाया, जहां बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार बच्ची के साथ कोई आपत्तिजनक कृत्य नहीं हुआ है।छिंदवाड़ा पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की सतर्कता और समन्वय से यह कार्रवाई तेजी से पूरी की गई।