ट्रैक्टर समेत कुएं में गिरा युवक, दबकर दर्दनाक मौत — पुलिस जांच में जुटी
जुन्नारदेव।
थाना क्षेत्र के टाटरवाड़ा गांव में खेत की जुताई करते समय रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा युवक अचानक वाहन समेत कुएं में जा गिरा। ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रवि वाडिवा (25 वर्ष), पिता शंकरलाल वाडिवा निवासी टाटरवाड़ा के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर एएसआई रमन सिंह पंद्रे पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार कर मार्ग क्रमांक 60/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।