ट्रैक्टर में दबने से किसान की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर में दबने से किसान की दर्दनाक मौत

घटना चाँद के करलई में घाट पर अचानक रिवर्स हुआ ट्रैक्टर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

ख़बर छिन्दवाड़ा: चांद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम करलई में अपने ट्रैक्टर में दबने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई,किसान धनीराम रघुवंशी अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर घर की तरफ जा रहा था।एकाएक रास्ते में पड़ने वाले  घाट के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया किसान ने ब्रेक लगाया पर संतुलन नहीं बन पाया और अचानक ही अनियंत्रित होने से किसान कुछ समझ नहीं पाया ऐसे में ट्रैक्टर रिवर्स होकर पलटी खा  गया, जिसमें धनीराम ट्रैक्टर के नीचे दब गए बाद में वही  से गुजरने वाले लोगों इस घटना को देख उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी मशक्कत के बाद धनीराम को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला तथा उसकी गंभीर हालत देख उसे तुरन्त उन्हें चौरई अस्पताल पहुँचाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।