टीन टैलेंट का धमाका! एफ.डी.डी.आई. फैशन शो में दिखा डिजाइन का जादू”

एफ.डी.डी.आई. छिंदवाड़ा द्वारा बुधवार को भव्य स्तर पर आयोजित ग्रेजुएशन फैशन शो ‘फिस्ट-ए-फैशन 2025’ में विद्यार्थियों की रचनात्मकता और डिज़ाइन कौशल ने दर्शकों को आकर्षित किया। फैशन डिज़ाइन विभाग के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों को पेशेवर मॉडलों ने मंच पर प्रस्तुत किया, जिससे कार्यक्रम में मौजूदा अतिथि एवं नगरवासी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।

 

कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के सभागृह में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एफ.डी.डी.आई. के प्रबंध निदेशक विवेक शर्मा, सचिव कर्नल पंकज सिन्हा, जनजातीय विभाग से सहायक संचालक श्री सातनकर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

संस्थान प्रमुख अरित्रा दास, फुटवियर विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज दुबे और फैशन डिज़ाइन विभाग की अध्यक्ष सुश्री श्रद्धा झलोया ने जानकारी दी कि यह शो फैशन डिज़ाइन पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में विद्यार्थियों को व्यावसायिक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करता है। इस वर्ष की थीम्स में साइलेंस एंड साउंड, एंटोमो-ह्यूमन फ्यूज़न, अनोखी विरासत, मुगल मिनिएचर, और अवस्था शामिल रहीं।

 

ज्यूरी द्वारा डिजाइनों का मूल्यांकन तीन श्रेणियों – बेस्ट कमर्शियल कलेक्शन, बेस्ट कस्ट्यूम कलेक्शन और बेस्ट क्रिएटिव कलेक्शन – में किया गया।कार्यक्रम की सफलता में एफ.डी.डी.आई. छिंदवाड़ा के समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। प्रशासन प्रभारी श्री प्रशांत कुमार सक्सेना ने सफल आयोजन हेतु आगंतुकों, नगरवासियों और समर्पित टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।