टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कारों के दाम में की भारी कटौती
टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कारों के दाम में की भारी कटौती
टाटा मोटर्स ने पेट्रोल-डीजल कारों के बाद अब अपनी इलेक्ट्रिक कारों के दाम में भी भारी कटौती की घोषणा कर दी है। आगामी समय में आने वाले पर्व को ध्यान में रखते हुए टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के दाम में 3 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है। आप को टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की नई कीमतें बताते हैं।
फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होते ही टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती कर सभी को चौंका दिया है। पिछले सोमवार को अपनी टियागो, टिगोर, नेक्सॉन और सफारी-हैरियर के आईसी इंजन और सीएनजी वेरिएंट्स की कीमतों में भारी कटौती के बाद अब टाटा ने फेस्टिवल ऑफ कार ऑफर के तहत टियागो ईवी, पंच ईवी और नेक्सॉन ईवी की कीमतों में 3 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है। आपको बता दें कि नेक्सॉन ईवी की कीमत में कंपनी ने 3 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है।इस भारी छूट टाटा ने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी की कीमत में भी काफी कटौती की है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आपको पेट्रोल-डीजल कारों के दाम में इलेक्ट्रिक कारें मिल जाएंगी। और फेस्टिवल सीजन में टाटा की इलेक्ट्रिक कारों को आप 31 अक्टूबर तक कम दाम में खरीद सकते हैं।अब आपको पेट्रोल डीज़ल और इलेक्ट्रिक कारों के दाम लगभग एक से ही रहेंगे जिससे आपको नई कार चुनने में आसानी होगी।