झिरपा हनुमान मंदिर के पास सड़क हादसा, चार घायल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

छिंदवाड़ा: झिरपा हनुमान मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्विफ्ट गाड़ी ने खड़ी बोलेरो को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें बोलेरो में काम कर रहा मिस्त्री और गाड़ी के पास खड़े दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट गाड़ी छिंदवाड़ा से पचमढ़ी जा रही थी। झिरपा हनुमान मंदिर के पास खड़ी बोलेरो में एक मिस्त्री काम कर रहा था। तभी स्विफ्ट गाड़ी ने पीछे से बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि गाड़ी के पास खड़े दो अन्य व्यक्तियों को भी चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को तामिया अस्पताल पहुंचाया। थाना स्टाफ, जिसमें थाना प्रभारी रविंद्र पवार, प्रधान आरक्षक शिवराज ठाकुर, आरक्षक नीरज ठाकुर, आरक्षक भूषण कुमार और पायलट संजय चौबे शामिल थे, ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही

है।