झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, शिक्षा विभाग सख्त, 5 शिक्षक निलंबित

राजस्थान के झालावाड़ जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरने से 7 मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक स्तर पर दोषी माने गए पांच शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है।

 

शिक्षा मंत्री ने हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने राज्य भर के स्कूल भवनों की सुरक्षा जांच के आदेश भी जारी किए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। घायल बच्चों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है।