झाबुआ में बड़ा हादसा टला: कलेक्टर नेहा मीना की कार को डंपर ने मारी टक्कर, अफसर सुरक्षित
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिले की कलेक्टर नेहा मीना की सरकारी गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर ने अचानक टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से कलेक्टर को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। डंपर को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।