झांसी में दर्दनाक हादसा: हीटर से ताप रही रिटायर्ड शिक्षिका की जिंदा जलकर मौत, अब पड़ोसी करेंगे अंतिम संस्कार
झांसी: कोतवाली थाना क्षेत्र के हजरयाना मोहल्ले में शनिवार रात एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई। यहाँ अकेले रह रही 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका प्रेमलता मिश्रा की हीटर से तापने के दौरान कपड़ों में आग लगने से मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बचाने की कोशिश की और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
10 साल पहले पति की मृत्यु और कोई संतान न होने के कारण प्रेमलता जी बिल्कुल अकेली थीं। उनके मायके और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दूरी बनाए जाने के कारण अब मोहल्ले के पड़ोसियों ने ही मानवता की मिसाल पेश करते हुए उनके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पड़ोसियों के सहयोग से पंचनामा की कार्रवाई पूरी की जा रही है।
